Add To collaction

लेखनी कहानी -28-Feb-2022

हम जो दुनिया मै आये है यारो

उस का ज़रिया भी एक औरत है

हम भटकते हैं दश्तो सहरा मैं
उस का ज़िम्मा भी एक औरत है

जब निकाले गये थे जन्न्त से
उस की वजह भी एक औरत है

आज रोनक़ है बज़्म ए  यारान मैं
उस की वजह भी एक औरत है

हम जो रुस्वा हौवे ज़माने मैं
उस की वजह भी एक औरत है

 

   3
1 Comments

Seema Priyadarshini sahay

02-Mar-2022 04:49 PM

बहुत खूबसूरत

Reply